विक्टोरिया के पार्कों में सुरक्षित रहें

अभी, प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने का सही समय है।

लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, या अपने दोस्तों या परिवार वालों का ध्यान कैसे रख सकते हैं?

अगर आप विक्टोरिया के पार्कों या प्राकृतिक स्थलों से अपरिचित हैं, तो हो सकता है आपको पता नहीं हो कि वहाँ क्या-क्या खतरे होते हैं।

Parks Victoria ने आपकी सुरक्षा के लिए कुछ नियम लागू किए हुए हैं। यदि आप उनका पालन नहीं करते, तो आपको चोट लगने का खतरा है। आप पर्यावरण को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।


विक्टोरिया के पार्कों में सुरक्षित रहें

पहले से योजना बनाएँ, सौभाग्य से, बाहर अच्छा समय व्यतीत करके वापस घर लौटना सुनिश्चित करने के लिए आप कुछ आसान काम कर सकते हैं।

  • जहाँ भी संभव हो पहले से बुकिंग करवा लें और किसी लाइसेंसशुदा भ्रमण संचालक की सेवाओं का उपयोग करने के बारे में सोचें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि जहाँ आप जाने वाले हैं वहाँ आपके लिए जगह उपलब्ध होगी और आपका ध्यान रखा जाएगा।
  • धीरज रखें और पार्क रेंजर्स तथा अन्य यात्रियों से सज्जनतापूर्ण व्यवहार करें।
  • चिन्हित पदमार्ग पर ही चलें और कचरे को वहाँ रखे हुए बिन में डालें, या अपने साथ अपने घर ले जाएँ। वहाँ अपनी उपस्थिति का कोई भी निशान न छोड़ना आपका उद्देश्य रखें।
  • पशुओं को छुए नहीं और ना ही उन्हें कुछ खिलाएँ।
  • जब आप झाड़ियों वाले मार्ग पर पैदल जाएँ (बुशवॉक) या लंबी दूरी पर पैदल जाएं, तो यह मालूम करलें कि आप कितनी दूर आराम से चल सकते हैं, और शाम से पहले वापस आ जाएँ।
  • कम से कम दो लीटर पानी, थोड़ा बहुत खाना और प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) किट अपने साथ रखें।
  • मजबूत वाकिंग जूते, एक हैट, धूप का चश्मा पहनें और सनस्क्रीन लगाएँ।
  • एक वाटरप्रूफ जैकेट अपने साथ रखें ताकि बारिश आने पर कोई दिक्कत न हो।
  • पूरी तरह चार्ज किया हुआ फोन साथ में लाएँ। घर से निकलने से पहले उस स्थान के नक्शे की फोटो खींच लें।
  • पेड़ों के नीचे शिविर (तंबू) लगाने या अपनी कार खड़ी करने से बचें। शाखायें टूट कर गिर सकती हैं और आपको चोट पहुँचा सकती हैं।
  • तेज आवाज में संगीत अपने घर पर ही बजायें। दूसरे लोगों या पशुओं को परेशान न करें।
  • अगर आपकी शिविर लगाने वाली जगह पर आग जलाने का स्थान है तो अपनी खुद की लकड़ी लाएँ।

जिन पार्कों में बहुत ज्यादा लोग ईकट्ठे हों वो खतरनाक हो सकते हैं।

अगर किसी पार्क का कारपार्क (कारें कड़ी करने का स्थान) पूरा भरा हुआ हो, तो इसका मतलब है कि वो पार्क भी भरा हुआ है। आपको किसी और जगह पर घूमने चले जाना चाहिए।

  • अगर आप सड़क के किनारे गाड़ी करके वहाँ जाने का प्रयास करते हैं, तो आप वहाँ उपस्थित सब लोगों के लिए स्थिति को और ज्यादा खतरनाक बना सकते हैं। कारों से झाड़ियों से युक्त भूमि (बुशलैंड) को हानि पहुँच सकती है, पैदल चलने के रास्ते या सड़कों पर गतिरोध उत्पन्न हो सकता है, और जरूरत पड़ने पर आपातकालीन सेवाएँ वहाँ नहीं पहुँच पाती हैं।
  • मैलबर्न से डेढ़ घंटे की दूरी की परिधि में स्थित समुद्र-तटीय स्थल सवेरे 10 बजे तक भर जाते हैं, इसलिए या तो जल्दी जाएँ या एक बैक-अप योजना तैयार रखें ताकि जब आप वहाँ पहुँचे और वो जगह भरी हुई हो तो आप कहीं और जा सकें।

पानी के भीतर और आस-पास सुरक्षित रहें।

पानी जितना दिखता है उससे ज्यादा खतरनाक होता है, और लोगों को लगता है कि उनको जितनी तैराकी आती है वे उससे ज्यादा अच्छे तैराक हैं। इसलिए जब किसी समुद्रतट, झील या नदी के पास घूमने जाएँ तो तत्पर रहें।

  • जहाँ तैरने की अनुमति हो वहीं पर तैरें। अकेले तैराकी नहीं करें। संकेत चिन्हों को देखें और उनमें जो कहा गया हो वही करें। गतिरोधों के पार नहीं जाएँ।
  • हो सकता है पानी के नीचे तीव्र जल-प्रवाह हो जो आपको दिखाई नहीं दे रहा हो। भूमि पर एक जगह चुनें और उसके आस-पास ही रहें, ताकि आप आश्वस्त रहें कि आप पानी के साथ बहकर नहीं जा रहे हैं।
  • झरनों के नीचे या आस-पास में तैरना सुरक्षित नहीं होता है। झरने में, आपको पानी के दबाव से नीचे की तरफ धक्का लग सकता है, और हो सकता है कि वहाँ पर छुपी हुई चट्टानें या अन्य चीजे हों। झरनों के ऊपर वाली जगह से नीचे नहीं कूदें, आप पानी के नीचे फँस सकते हैं और डूब सकते हैं।
  • घाट (पीअर) या तटबंध (जेटी) से नीचे पानी में नहीं कूदें। आपको पता नहीं है कि पानी के नीचे क्या है। वो आप जितना सोचते हैं उससे ज्यादा गहरा हो सकता है या पानी के नीचे छुपी हुई चीजें या चट्टानें हो सकती हैं।

आग के आस-पास सुरक्षित रहें।

विक्टोरिया विश्व की उन जगहों में से एक है जहाँ आग बहुत ज्यादा लगती है।

इसका मतलब है कि यहाँ आग जल्दी से बढ़ती है और तेजी से और खतरनाक रूप में फैल जाती है। झाड़ियों में लगने वाली आग में से 10% कैम्प की आग के कारण लगती हैं। झाड़ियों में लगी आग प्राकृतिक वातावरण और वन्यजीवों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक होती है। केवल उपलब्ध करवाए गए आग जलाने के स्थानों पर ही कैम्पफायर जलाएँ। आप अपना खुद का अलाव (फायरपिट) नहीं बना सकते।

  • कैम्पफायर के पास हमेशा कोई न कोई उपस्थित रहना चाहिए। उसे खूब सारे पानी से बुझाएँ। वहाँ से केवल तभी जाएँ जब वो छूने पर ठंडी लगे।
  • किसी जगह पर जाने से पहले, पक्के तौर पर यह समझ लें कि बुशफायर से क्या खतरा होता है और अगर कोई आपातस्थिति हो गई तो आप क्या करेंगे। मौसम, आग जलाने से संबंधित प्रतिबंधों और चेतावनियों के बारे में मालूम कर लें।
  • VicEmergency एप्प डाउनलोड करें। आप जिन जगहों पर जा रहे हैं वहाँ के सतर्कता क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, ताकि अगर कुछ हो जाए तो आपको चेतावनी दे दी जाएगी।
  • घर से निकलने से पहले पार्क की परिस्थितियों की नवीनतम जानकारी पाने के लिए Parks Victoria की वेबसाइट देख लें।
  • अपना ध्यान खुद रखें। किसी रेंजर, आापातकालीन सेवाओं या किसी अन्य व्यक्ति से आपको चले जाने के लिए कहने की अपेक्षा न रखें। हो सकता है कि आप उनको मिलें ही नहीं। समय रहते चले जाएँ।
X
By using our site you accept that we use and share cookies and similar technologies with certain approved third parties. These tools enable us to improve your website experience and to provide content and ads tailored to your interests. By continuing to use our site you consent to this. Please see our Privacy Policy for more information.
Confirm